पाकिस्तान से हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार पहुंचा, हरिद्वार पहुंचने पर पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का गाजे-बाजे और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया, यह जत्था रायपुर से स्वामी युधिष्ठिर लाल के नेतृत्व में हरिद्वार के सप्त सरोवर स्थित शदाणी दरबार पहुंचा, यह जत्था 3 दिनों तक हरिद्वार में गंगा स्नान तक तमाम धार्मिक स्थलों के दर्शन करेगा।
हरिद्वार शदाणी दरबार के 9 वें गुरु स्वामी युधिष्ठिर लाल महाराज ने बताया कि हर साल की तरह पाकिस्तान से हिंदुओं का यह जत्था हरिद्वार पहुंचा है, यहां जत्थे का 3 दिन का गंगा प्रवास होगा, जिसमें मां गंगा के दर्शन शोभायात्रा, जनेऊ संस्कार और भजन संध्या का कार्यक्रम शामिल है, इस जत्थे में 270 यात्री शामिल हैं। जिसमें 165 पुरुष और 100 महिलाएं हैं, नियमानुसार ग्रुप को 6 भागों में बांटा गया है।
युधिष्ठिर लाल महाराज ने बताया कि यह जत्था सबसे पहले पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ के रायपुर आता है, जिसके बाद वो हरिद्वार पहुंचते हैं, उन्हें पाकिस्तान से भारत बुलाने का मकसद, जो लोग बंटवारे के दौरान छूट गए हैं और पाकिस्तान में रह रहे हैं, साथ ही जो सनातन से जुड़े रहना चाहते हैं, उन्हें यहां लाना है। यह कार्यक्रम दोनों देशों के बीच एक पुल का काम करता है, उन्होंने कहा कि भारत सरकार से अपील की गई कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वीजा मिले, जिससे पाकिस्तान में रहने वाले सनातनी परिवार जो बंटवारे के दौरान अलग हो गए, लेकिन आज भी वो सनातन धर्म को अपनाए हुए हैं, उन्हें भारत आने का मौका मिले।
“भारत देश में आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है, उनका स्वागत जिस तरह से भारत के लोग कर रहे हैं, उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है, हम भारत सरकार का भी धन्यवाद करना चाहेंगे, जिन्होंने उन्हें वीजा दिया, जिसके बाद वो भारत आकर देवी-देवताओं के दर्शन कर पाए, साथ ही कहा कि उनकी भारत मां और गंगा मैया के दर्शन की इच्छा पूरी हुई” पाकिस्तानी श्रद्धालु।