अल्मोड़ा के चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए शुरू हुई पदयात्रा देहरादून पहुंची। यहां ग्रामीण सचिवालय कूच के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद आंदोलन कर रहे प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और स्थानीय अस्पताल के उन्नयन हेतु शीघ्र शासनादेश जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस आदेश के तहत, चौखुटिया अस्पताल की क्षमता 30 से बढ़ाकर 50 बिस्तरों की कर दी गई है और चरणबद्ध तरीके से विभिन्न आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
कहीं ना कहीं क्यों सरकार इस तरह के मामलों में मौन रहती है पहली बार इस तरह का आंदोलन हुआ जिसमें लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर देहरादून तक कुच करने को तैयार हो गए, क्यों सरकार इसमें पहले काम नहीं करती यह सोचने का विषय है अगर सरकार इन बातों को लेकर सोचती तो शायद इतना बड़ा आंदोलन नहीं होता जिससे लोग अपनी भावनाओं से निराश नहीं होते कहीं ना कहीं सरकार और आम जनता के बीच में एक बहुत बड़ा मिस कम्युनिकेशन हो गया जिसको लेकर सरकार को सोचना चाहिए।



