कहते हैं जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ ऐसी ही एक कहावत बरेली इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर चरितार्थ हुई, जहां हल्द्वानी रहने वाली एक महिला काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ जा रही थी, इस दौरान इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर महिला उतरी और सामान खरीदकर चलती ट्रेन में चढ़ने लगी, तभी महिला का पायदान से पैर फिसल गया और वो ट्रेन के नीचे जा गिरी, इस दौरान महिला के ऊपर से ट्रेन गुजरती रही, जिसके बाद रेलवे पुलिस के जवानों ने ट्रेन को रुकवाकर महिला को सुरक्षित निकाला, फिलहाल इस घटना में महिला के सिर में मामूली चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि फतेहपुर हल्द्वानी निवासी महिला पति के साथ काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ जा रही थी, इस दौरान इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर महिला उतरकर सामान खरीदने लगी, तभी अचानक रेलगाड़ी स्टेशन से चलने लगी तो जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का पैर ट्रेन के पायदान में स्लिप हो गया और वह अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म से नीचे पटरी के बीच जा गिरी, इसके बाद आरपीएफ के कर्मियों ने ट्रेन रुकवा कर महिला की जान बचाई।
स्टेशन ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कांस्टेबल सौरभ कुमार द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्रियों से चेन खींचवा कर गाड़ी रूकवाई गई और महिला यात्री को ट्रैक के बीच से बाहर निकाला गया, महिला यात्री को प्राथमिक उपचार के लिए रेलवे चिकित्सालय ले जाया गया, जहां महिला के सिर पर चोट होने के कारण टांके लगाए गए, महिला के प्राथमिक उपचार के बाद परिवार वाले अपने साथ घर ले गए, मौके पर मौजूद लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि महिला किस तरह से बच गई, बताया जा रहा की महिला जब गिरी काफी देर उसके ऊपर से ट्रेन गुजरती रही।