रुद्रपुर में विशेष समुदाय के युवक द्वारा अपना धर्म छिपा कर युवती से विवाह करने का मामला सामने आया है, खुद को हिंदू बताकर विशेष समुदाय के युवक ने शादी कर ली, जब उनका भेद खुला तो दुल्हन के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई, युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रुद्रपुर में धर्म छिपा कर विशेष समुदाय के युवक द्वारा युवती से हिंदू रीति से विवाह कर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है, युवती के भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत 3 और 5, भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) के तहत 318 (4) और 319 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
पुलिस को सौंपी गई तहरीर में वादी निवासी आदर्श कॉलोनी घास मंडी ने बताया कि उसकी पहचान के संतोष कुमार निवासी कुमौड़, पिथौरागढ़, उत्तराखंड के द्वारा उसकी बहन के लिए दिल्ली निवासी- अमन चौधरी का रिश्ता लाया गया, उन्हें बताकर गया कि लड़का पहाड़ी मूल का कुमाऊंनी परिवार से है, परिवार दिल्ली में सेटल है और लड़का दिल्ली में ही कारोबार करता है, जब वह परिवार संग अमन के घर दिल्ली देखने के लिए गये, तो वहां पर सारा माहौल और मकान की रूप रेखा हिंदुओं जैसी थी, घर में छोटा सा एक मंदिर भी था।
अमन के परिवार वालों ने घर को कुछ इस तरह बनाया कि किसी प्रकार का संदेह नहीं हुआ, इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से 13 अक्टूबर 2024 को सिटी क्लब रुद्रपुर में पहाड़ी रीति रिवाज से रिंग सेरेमनी कार्यक्रम सम्पन्न की गई, लड़के वालों के परिवार की महिलाओं ने भी पहाड़ी पोशाकें पहनी हुई थीं, ये सब देखकर कभी हमारे मन में किसी प्रकार का संदेह उत्पन्न ही नहीं हुआ।
10 दिसंबर को अमन चौधरी के परिवार के लोग विवाह की निश्चित तिथि पर बारात लेकर हमारे घर पर आये, सभी कार्यक्रम हिंदू रीति रिवाज से हुए, फेरे आदि की रस्म भी की गईं, विवाह में करीब 18 से 20 लाख का खर्चा हुआ, इसके अलावा सोने के 150 से 160 ग्राम आभूषण दिए गए, बारात विदाई के बाद वह अपने दो बहनोई और दो चचेरे भाइयों के साथ लड़के के घर दिल्ली गये।
इस बार वहां पर पूरा माहौल ही बदला हुआ था, अधिकतर लोग मुस्लिम वेशभूषा में थे, कुछ रीति रिवाज मुस्लिम विधि से अपनाये गये, इस पर मेरे परिवार के लोगों को कुछ संदेह हुआ, जानकारी करने पर पता चला कि उक्त अमन चौधरी वास्तव में अमन कुरैशी है, उसके पिता का नाम मुराजुद्दीन है, जब उन्होंने इसकी जानकारी उक्त अमन के परिवार से लेनी चाही तो, उन्होने कबूल किया की ये लोग मुस्लिम हैं, अब लड़की को मुस्लिम धर्म के अनुसार ही रहना पड़ेगा।
ये सुनकर दुल्हन के भाई को तगड़ा झटका लगा. घबराए भाई ने बहन के लिए रिश्ता लाने वाले संतोष कुमार और दूल्हा बने अमन चौधरी उर्फ अमर कुरैशी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, एसपी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि धर्म छिपाकर विवाह करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।