जिले में शाहाबाद कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई, वहीं, एक 13 साल के बच्चे की हालत गंभीर है, उसका इलाज जारी है, इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने मौके से शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, फिलहाल टीम जांच में जुटी हुई है।
दरअसल, ये पूरी वारदात कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद कस्बे के यारा गांव की है, शनिवार रात यहां एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई, रविवार सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य ने घर का दरवाजा खटखटाया तो कोई नहीं निकला, इस पर जब परिवारवालों को संदेह हुआ तो उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा, घर के अंदर का नजारा देख सबकी रूह कांप गई।
घर में घर का मुखिया नैब सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी गई, उसकी पत्नी भी मृत पाई गई, उसके दो बेटे और एक बेटी खून से लथपथ पड़े थे, परिवारों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, इस बीच तीनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में डॉक्टर ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, हालांकि एक 13 साल के बच्चे का इलाज जारी है, हालांकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घर के अंदर जाकर देखा तो नैब सिंह और उसकी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी, हालांकि उसके तीनों बच्चे गंभीर पड़े हुए थे, सभी को इलाज के लिए भेजा गया, दो की मौत हो गई, एक 13 साल का केशव गंभीर है, फिलहाल उसका इलाज चल रहा है, मेरे भाई की और उसके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। -मांगेराम, मृतक के चचेरे भाई
घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया, परिवार के तीन बच्चों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई, एक की हालत गंभीर बनी हुई है, मृत पति के गले पर निशान है, हालांकि पत्नी के गले पर कोई निशान नहीं है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि हत्या कैसे हुई और किसने की, घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन उसका पासवर्ड किसी को मालूम नहीं है, पासवर्ड पता करने के बाद कैमरे की चेकिंग की जाएगी। -सतीश, थाना प्रभारी, शाहाबाद थाना।
फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, फिलहाल टीम जांच में जुटी हुई है, बताया जा रहा है कि मृतक शाहाबाद कोर्ट में प्यादे के तौर पर काम कर रहा था, उसकी और उसके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हत्या क्यों और किसने की है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।