उत्तराखंड में जंगलों की सुरक्षा वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के रहने वाले रवि टम्टा नाम के एक युवक ने इको फ्रेंडली बांस से स्मार्ट छड़ी तैयार की है, छड़ी की कई खूबियों हैं, जो वन विभाग को अपने जंगलों की सुरक्षा के लिए बेहतर साबित हो रही हैं।
अल्मोड़ा जनपद के रहने वाले रवि टम्टा ने बिना किसी तकनीकी सहयोग से स्मार्ट स्टिक तैयार की है, जो पूरी तरह से इको फ्रेंडली है, बांस के लकड़ी से तैयार किया गया छड़ी जंगलों की सुरक्षा करेगी, इस छड़ी की खासियत यह है कि इसमें टॉर्च के साथ-साथ ब्लिंकिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट के साथ-साथ लोकेशन के लिए कंपास और खतरे के दौरान रेड लाइट सिंगल भी दिखाएगा, चार्जिंग के लिए सोलर पैनल है, जो वन विभाग के जंगलों में गश्त करने वाले कर्मचारियों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।
डीएफओ हल्द्वानी वन प्रभाग कुंदन कुमार ने बताया कि उत्तराखंड बंबू बोर्ड के माध्यम से स्मार्ट स्टिक को विभाग ने खरीदी है, उन्होंने बताया कि पहले चरण में 50 स्टिक मंगाई गई हैं, जिससे वन कर्मियों ने जंगलों में गश्त करनी शुरू कर दी है, स्मार्ट स्टिक कर्मचारियों के लिए उपयोगी साबित हो रही है, उन्होंने बताया कि जंगलों में अक्सर देखा जाता है कि कर्मचारियों के पास मोबाइल चार्जिंग करने और लाइटिंग की सुविधा नहीं रहती है, ऐसे में सोलर पैनल वाले इको फ्रेंडली बंबू स्मार्ट स्टिक कर्मचारियों को भी पसंद आ रही हैं, यही नहीं बंबू स्टिक लाइटवेट होने के साथ-साथ स्थानीय युवक द्वारा तैयार की गई है, स्टिक बाजारों में बिकने वाले हैवीवेट स्टिक की तुलना में सस्ता भी है, जिसे विभाग ने ₹3500 प्रति स्टिक दर से खरीदा है।