मुखानी थाना क्षेत्र में विशेष समुदाय के युवक के साथ कमरे में युवती की सूचना पर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया, सूचना पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता युवक के घर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने युवक के घर के सामने की रोड पर बैठकर धरना शुरू कर दिया, सूचना पर एसएसपी सिटी व सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले पुलिस ने जाम लगा रहे हिंदूवादी संगठन के कार्यकताओं को समझाने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं में तीखी नोंक झोंक हुई, हिंदू संगठनों ने पुलिस से युवकों ने मकान सील करने की मांग की, इस दौरान स्थानीय महिलायें भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आ गई, सभी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए, साथ ही सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ करना भी शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस की परेशानियां और बढ़ गई, इसी बीच मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस ने बमुश्किल जैसे कैसे माहौल को शांत करवाया।
फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ऑन कैमरा कुछ भी कहने से बच रही है. एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने कहा पूरे मामले की जांच की जा रही है, पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है, उन्होंने कहा जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।