उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से आफत बरस रही है, जाता हुआ मानसून जमकर बरस रहा है, जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में आपदा जैसे हालात हैं, लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं, प्रदेश के अलग अलग इलाकों से लैंडस्लाइड की डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं, ऐसी ही तस्वीर कुमाऊं मंडल से सामने आई है, कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले से भयंकर लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में पहाड़ पलभर में जमीदोंज होते दिख रहा है।
लैंडस्लाइड का ये खतरनाक वीडियो पिथौरागढ़ जिले धारचूला तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग का बताया जा रहा है, लैंडस्सलाइड की ये घटना कैलाश मानसरोवर मोटरमार्ग के चेतुल धार के पास हुई है, जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे चलते लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है।
बता दें उत्तराखंड में इस बार मानसून आफत बनकर बरस रहा है, प्रदेश में इस साल मॉनसून सीजन में अभीतक 74 लोगों की मौत हो चुकी है, आपदा में इस साल सबसे ज्यादा मौत रुद्रप्रयाग जिले में 20 लोगों की हुई है, वहीं, सबसे कम जनहानि अल्मोड़ा जिले में हुई है।