अल्मोड़ा में जहां एक ओर पूरा देश दीपावली की खुशियां मना रहा है और गुरुवार आज भैयादूज का पर्व मनाया जा रहा है, इसी बीच एक दुखद खबर अल्मोड़ा से सामने आई है जहां एक अज्ञात वाहन द्वारा सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। टक्कर से दंपति स्कूटी समेत खाई में जा गिरे। जिसमें पत्नी की मौत हो गयी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूल नगर से लगे उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास गुरुवार शाम को मूलरूप से हुगली कोलकाता हाल गोपाल धारा निवासी वापी मंडल उर्फ अब्दुल मलिक मंडल पुत्र मलिक मंडल उमर (45) वर्ष व उनकी पत्नी रफीका बेगम (30), गरुड़ से अल्मोड़ा घूमने आए अपने रिश्तेदार कबीर उद्दीन पुत्र शेख अलाउद्दीन व उनकी पत्नी कुलसुम बेगम तथा उनके दो बच्चों के साथ शाम के समय फलसीमा कि ओर घूमने निकल थे।
सभी लोग अलग अलग दोपहिया वाहनों में सवार थे। उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास एक दूसरे की फ़ोटो शूट कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक अज्ञात वाहन द्वारा सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दौरान वापी मंडल और उनकी पत्नी रफीका बेगम भी इसकी चपेट में आकर स्कूटी समेत खाई में जा गिरे। मौके पर चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी।
सूचना के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची। रेस्क्यू के दौरान वापी मंडल एक चीड़ के पेड से टकराने के बाद खाई में अटका हुआ मिला। जबकि महिला व स्कूटी दोनों खाई के बाद नीचे सड़क पर जा गिरे। महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बेस अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है।

			

