जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा नानकमत्ता के बीच आज टै्क्टर – ट्राली और पिकअप वाहन की जबरदस्त भिड़ंत में चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर (सम्भल, यूपी) निवासी सात मजदूर अखिलेश (26) पुत्र अंतराम, जयवीर सिंह (31) पुत्र श्यामलाल, गुरमुख (18) पुत्र राजेन्द्र, शिशपाल (22) पुत्र महावीर, प्रदीप उर्फ बाबू, जयवीर और पुरूषोत्तम खटीमा के सड़ासड़िया क्षेत्र में एक ठेकेदार के साथ विद्युत लाइन का काम करते थे।
शनिवार को सभी दीपावली की छुट्टी मनाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर हसनपुर लौट रहे थे, तभी खटीमा के पास सामने से आ रही पिकअप से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चार मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल खटीमा पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।



