चमोली के डुमक गांव में भालू ने एक दंपती पर हमला कर दिया। इस दौरान पति की मौत हो गई। वहीं, महिला गंभीर रूप से घायल है। जनकारी के अनुसार, डुमक गांव में सुबह लीला देवी व सुन्दर सिंह मवेशियों के लिए घास लेने गए थे। इस दौरान घात लगाए बैठे भालू ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान सुंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लीला देवी गंभीर हालत में एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है।
लीला देवी को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और दहशत का माहौल है। भालू के लगातार हमले के कारण क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।


