अल्मोड़ा में एसएसपी के निर्देशन में पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बीते दिन पुलिस और एसओजी की टीम भारी मात्रा में गांजे की बरामदगी के बाद अब पुलिस ने 5 लाख से रुपए से अधिक कीमत की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है ।
बता दें कि थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा लमगड़ा रोड जय जागेश्वर मिष्ठान भण्डार के पास चेकिंग के दौरान ललित पाण्डे उम्र 38 वर्ष पुत्र पूरन पाण्डे निवासी- धुरासंग्रोली, पोस्ट-चायखान,लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 2.532 किलोग्राम चरस बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में एफआईआर नं0-18/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को 5000 रुपये के नगद इनाम से किया पुरस्कृत गया । थाना सल्ट क्षेत्र से दो अलग-अलग मामलों में कुल 23.58 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद कर 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

			
