अल्मोड़ा के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लग गयी, जिससे 2 गाड़ियां जलकर राख हो गयी, फायर कि टीम ने मौक़े पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया हैँ, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पा रहा हैँ गनीमत यह रही कि आग पर काबू पा लिया हैँ, पार्किंग में सेकड़ों गाड़ियां खड़ी थी, अगर समय पर आग पर काबू घटना हो सकती थी, पार्किंग कि फायर लाइन भी काम नहीं कर रही हैँ।
मामले मामले की जांच की जा रही है की किस तरह से आग लगी बड़ी दुर्घटना होते-होते बाल बाल बचे लोग, लोगों में इस बात की नाराजगी है,क्यों नहीं आग बुझाने का कोई व्यवस्था पार्किंग में नहीं की गई। पार्किंग के बस टेंडर होते हैं लोगों की सेफ्टी को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे यह आग बुझा जा सकती थी। कहीं ना कहीं नगर निगम की इसमें बड़ी कोताही की गई है, जिसमें सुरक्षा को लेकर अनदेखी की गई है।