उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांध विस्थापित बंजारावाला में बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।
जिला अधिकारी सविन बंसल ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस प्रकरण पर एक्शन लेने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित प्रधानाध्यापिका अंजू मेनादुली को पद से निलंबित कर दिया।