जी0 बी0 पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल में 71वे राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह के तहत कार्यक्रम जारी हैं, इनका आयोजन 2-8 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है, जिसके तहत सोमवार को पं0 गोबर्धन शर्मा इंटर कॉलेज, ज्योली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे संस्थान के डा0 रविन्द्र जोशी ने बताया की संस्थान के प्रभारी निर्देशक डा0 आई0 डी0 भट्ट के निर्देशन में वन्य जीव सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम चल रहे है, जो की 8 अक्टूबर तक चलेंगे, डा0 रविन्द्र द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ वन्य जीव सप्ताह के विषय में तथा वर्ष 2025 की थीम “मानव वन्य जीव सह-अस्तित्व” विषय पर प्रकाश डाला तथा साथ ही उन्होंने मानव वन्य जीव सह-अस्तित्व जैव विविधता अनुकुलन योजना सामुदायिक आधार पर संरक्षण एवं पारंपरिक भारतीय मूल्यों पर ध्यान आकर्षित किया।
साथ ही कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ज्योली विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के साथ अलग-अलग प्रतियोगिताओ का आयोजन कराया गया जो की वन्य जीव सप्ताह के थीम से सम्बंधित रही जिसमे निबंध, चित्रकला एवं सामान्य ज्ञान जैसी गतिविधियाँ शामिल रही, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं अव्वल आये प्रतिभागियों को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गणेश सिंह रावत ने संस्थान के इस सफलपूर्व आयोजन की सराहना एवं आभार व्यक्त किया और कहा की आगे भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें जिससे विद्यार्थियों एवं शिक्षको का उत्साह बना रहे, इस कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्थान के शोधार्थी नरेन्द्र परिहार, कुलदीप जोशी, अनिल शर्मा, हरिप्रिया, मनीषा का सहयोग रहा।