उत्तराखंड के विकासनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां समुदाय विशेष के एक युवक ने नाबालिग किशोरी की मांग में सिंदूर भरकर उसे जबरन ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कोतवाली विकासनगर में पीड़ित किशोरी के परिवार द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित किशोरी के परिजन घर से बाहर गए थे, और किशोरी पड़ोस के एक घर में गई हुई थी। आरोप है कि जहां किशोरी मौजूद थी, वहां आरोपी आकिब अचानक आ धमका और उसकी मांग में सिंदूर भरकर जबरन उसे ले जाने लगा। जिस पर किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की कोशिश की।
मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण हिंदूवादी संगठनों में भी आक्रोश देखने को मिला। जिन्होंने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। संगठनों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएँ सामने आ रही हैं, जिन पर पुलिस और प्रशासन को कड़ा रुख अपनाने की जरूरत है। वहीं कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।