किच्छा में पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली टेबलेट व इंजेक्शन बेचते नशा तस्कर को दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने तीन सौ टेबलेट सहित बीस इंजेक्शन बरामद कर लिए। वह गाजियाबाद से टेबलेट व इंजेक्शन लाकर नशा करने वालों को महंगे दामों पर बेच मोटा मुनाफ कमा रहा था।
पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिक पंजीकृत कर ली है। एसएसआई राजेंद्र प्रसाद गुरूवार शाम दरऊ चौकी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी, हेड कांस्टेबल कुलदीप आर्या, कांस्टेबल देवराज सिंह के साथ संदिग्ध कबाड़ियों की जांच कर सत्यापन कार्य में लगे थे।
पुलिस ने शक होने पर उसे घेर कर पकड़ लिया। उसके पास से बरामद पन्नी की तलाशी में पुलिस ने उसके अंदर से तीन सौ टेबलेट व बीस इंजेक्शन बरामद कर लिए। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम अकलाख पुत्र अब्दुल वहीद निवासी वार्ड नंबर 15 कुरैशी मोहल्ला किच्छा बताया।
पूछताछ में उसने बताया वह बरामद टेबलेट व इंजेक्शन गाजियाबाद से मंगवाकर तीस रुपये प्रति गोली के साथ ही ढाई सौ रुपये एक इंजेक्शन का लेकर नशा करने वालों को बेचता है। पुलिस उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस उससे जुड़े लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी प्रारंभ कर दी है।