राजस्थान के चार छात्रों ने परीक्षा के लिए उत्तराखंड में एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए अनोखा रास्ता अपनाया। वे हेलिकॉप्टर से उड़ान भरते हुए परीक्षा केंद्र पहुंचे। इन चारों का कहना था कि उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से कई सड़के बंद हैं और वे नहीं चाहते थे कि उनका पूरा साल बर्बाद हो जाए। इसलिए उन्होंने यह रास्ता चुना।
छात्रों के नाम ओमाराम जाट, मंगाराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और नारपत कुमार हैं। बालोतरा के ये चारों छात्र उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड कर रहे हैं। उनकी परीक्षा आर.एस. टोलिया पीजी कॉलेज मुनस्यारी (पिथौरागढ़ जिला) में थी। छात्रों में से एक, ओमाराम जाट ने बताया, हम 31 अगस्त को हल्द्वानी पहुंचे तो पता चला कि मुनस्यारी जाने वाले सभी रास्ते भूस्खलन के कारण बंद हैं। हमें लगा कि शायद हम परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
इसी दौरान उन्हें हल्द्वानी और मुनस्यारी के बीच हेरिटेज एविएशन की हेलिकॉप्टर सेवा के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने कंपनी के सीईओ से संपर्क किया और बताया कि परीक्षा छूटने पर उनका एक साल खराब हो जाएगा। इसके बाद कंपनी ने दो पायलटों को भेजा और छात्रों को हल्द्वानी से मुनस्यारी पहुंचाया। हेलिकॉप्टर की एकतरफा यात्रा का किराया प्रति व्यक्ति 5,200 रुपये पड़ा।