विकासनगर में एक सड़क हादसे में दो युवकों को दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।
दरअसल यह हादसे उस वक्त हुआ जब दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की भीडंत हो गई।
हरबर्टपुर मुख्य चौराहे पर हुए इस भीषण हादसे में दोनों ही मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए। जबकि इस हादसे का शिकार में दोनों मोटरसाइकिलों में सवार पांच युवकों में से दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो वहीं तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जिनकी हालत गंभीर देखते हुए वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इस भीषण सड़क हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर स्थिति में बताई जा रहे हैं, आए दिन हो रहे इस सड़क दुर्घटनाओं पर कहीं ना कहीं प्रशासन की अनदेखी देखी जा रही है, सोचने का मुद्दा यह है कि क्यों नहीं प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगा पा रही है