राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर क्वारब के पास सुयाल नदी पर 17.14 करोड़ रुपये की लागत से बन रही सुरक्षा दीवार एक बार फिर सवालों के घेरे में है। पहली बारिश में ही निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार पर दरारें पड़ने लगी हैं। विभाग ने मामले की गंभीरता को देख मौके पर निरीक्षण कर घटिया निर्माण कार्य को तुड़वाने के आदेश देते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया है।
अल्मोड़ा को नैनीताल जिले से जोड़ने वाला क्वारब मार्ग पर बीते छह माह पूर्व सुयाल नदी पर सुरक्षा दीवार निर्माण का कार्य शुरु हुआ। ताकि बरसात के समय सुयाल नदी के बहाव से सड़क की नींव को कटाव से बचया जा सके। सुरक्षा दीवार के बनने के कुछ समय बाद ही घटिया निर्माण कार्य के कारण यह विवादों के घेरे में आ गया। जिसके बाद एनएच खंड के अधिकारियों ने गुणवत्तायुक्त कार्य का आश्वासन दिया। अब छह माह बाद जब 80 फीसद सुरक्षा दीवार का कार्य पूरा हो गया है तो एक बार फिर घटिया निर्माण कार्य को लेकर विवाद शुरु हो गया है। इस बार सुरक्षा दीवार में जगह-जगह दरारें आ गई है।
घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को एनएच खंड के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने माना कि सुरक्षा दीवार में दरारें आ गई है। क्षेत्रवासियों ने विभाग और ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। लेकिन उन्होंने कार्यों में बरती जा रही अनियमितता को गंभीरता से नहीं लिया। अब प्रमाण सबके सामने है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर किमी 56 क्वारब पुल के पास बीते वर्ष सितंबर 2024 में भूस्खलन क्षेत्र बना था। इसके स्थायी समाधान के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यहां सुरक्षात्मक कार्यों के लिए कुल 68.51 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। पहले चरण में खड्ड साइड से सड़क सतह तक सुरक्षा दीवार और एंकरिंग कार्य के लिए 17.14 करोड़ रुपये दिए गए।
इसका कार्य एईसीएस इंजीनियरिंग एंड जियोटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया। कंपनी ने बीते 17 फरवरी से काम शुरू किया। सुरक्षा दीवार का 70 फीसद कार्य पूरा हो गया था। दूसरे चरण में 51.37 करोड़ की लागत से हिल साइड ट्रीटमेंट किया जाना है।