विकासखंड हवालबाग में माननीय प्रमुख श्रीमती हिमानी कुंडू द्वारा ग्रामोत्थान रीप के अंतर्गत संचालित रोजगार परक योजनाओं अति निर्धन, व्यक्तिगत उद्यमी के लिए चेक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 31 अति निर्धन परिवारों तथा 26 व्यक्तिगत उद्यमियों को चयनित कर 2675000.00 (छब्बीस लाख पचहत्तर हजार) की धनराशि वितरित की गई। इस सहयोग से प्रत्येक लाभार्थी को अपनी आजीविका को सुदृढ़ करने एवं आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में प्रगति करने में सहायता प्राप्त होगी।
कार्यक्रम से संबंधित समस्त सूचनाएँ भारत गैरोला आजीविका समन्वयक, ग्रामोत्थान हवालबाग द्वारा प्रस्तुत की गईं।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में रवि रौतेला पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा,भारत भूषण कुंडू , हरीश कनवाल, दीपक पांडे–खंड विकास अधिकारी महोदय एस0एस0 दरियाल जी,सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत श्री प्रमेंद्र पांडे जी,सहायक प्रबंधक श्री दीपक चंद्र रमोला ग्रामोत्थान रीप अल्मोड़ा तथा सहकारिता के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।