सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 03/09/2025 को जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद अल्मोड़ा में नंदादेवी मेला शोभायात्रा के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही, जनपद अल्मोड़ा में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा तथा मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा का अलर्ट जारी किए गया है विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कल विद्यालय की कक्षाएँ (बालवाटिका-3 से कक्षा बारहवीं तक) स्थगित रहेंगी।

4 तारीख को स्कूल खुले रहेंगे अन्य जानकारी के लिए डीएम अल्मोड़ा ने कहा है कि जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी यथावत सबको सूचित किया जाएगा। फिलहाल सभी को नदी नालो और भू संकलन जैसी जगहों से उचित दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है ,अगर कहीं पर भी इस तरह की कोई घटना होती है तो प्रशासन में तुरंत सूचित करें।