उफनते नाले में बाल-बाल बचे विधायक, गनर बहकर कई मीटर आगे पहुंचा, बमुश्किल बची जान

बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में बारिश की वजह से 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि, 3 लोग लापता चल रहे हैं, ऐसे में आज स्थानीय विधायक सुरेश गढ़िया अपने क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उन्हें गदेरा पार करना पड़ गया, जहां विधायक को तो एसडीआरएफ के जवानों ने रस्सियों के सहारे गदेरा पार करवा दिया, लेकिन उनका गनर भारी बहाव में अचानक गदेरे में बह गया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, एसडीआरएफ के जवानों ने कुछ दूरी पर जाकर गनर को बमुश्किल बचाया।

- Advertisement -
Ad imageAd image

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर जिले के कपकोट के तल्ला दानपुर अंतर्गत कन्यालीकोट पौंसारी गांव में अतिवृष्टि से भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे 6 मकान मलबे की चपेट में आ गए, मलबे में दबकर 2 लोग (बसंती देवी पत्नी रमेश चंद्र जोशी और बचुली देवी) की मौत हो गई, इसके अलावा 3 लोग रमेश चंद्र जोशी, गिरीश और पूरण जोशी लापता हैं, ऐसे में आज शुक्रवार 29 अगस्त को कपकोट विधायक सुरेश गाड़िया हालातों का जायजा लेने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उफनता बरसाती गदेरा मिल गया।

- Advertisement -
Ad imageAd image

विधायक सुरेश गढ़िया को एसडीआरएफ के जवान रस्सियों की मदद से गधेरा पार करवाने की कोशिश कर ही रहे थे कि अचानक से उनका गनर बह गया, गनर मटमैले पानी के बहाव में काफी दूर तक बहता चला गया, ये देखकर एसडीआरएफ के जवान समेत अन्य लोगों ने बमुश्किल गनर को बचाया, यह नजारा देख मौके पर मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए।

- Advertisement -
Ad imageAd image

उत्तराखंड में मौसम विभाग लगातार लोगों को अलर्ट कर रहा है कि नदी नालों में ना जाएं, लेकिन कई बार इस तरह की घटनाएं रेस्क्यू में लगे जवानों और नेताओं के साथ भी हो रही है, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सभी विधायकों को ये निर्देश दिए हैं कि वो अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर जनता से संवाद करते रहें और आपदा की इस घड़ी में सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में रहें, यही वजह है कि विधायक गढ़िया भी आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All the latest Foxiz news straight to your inbox

Here at FOXIZ, we believe in making the absolute best products for the WordPress industry that intersect the best software design, user experience and functionality.

[mc4wp_form]

Our website stores cookies on your computer. They allow us to remember you and help personalize your experience with our site..
Read our privacy policy for more information.

Copyright © 2014-2025 UK360 News. All Rights Reserved.