उधमसिंह नगर के खटीमा शहर के सरकारी अस्पताल में पति-पत्नी और वो के चक्कर में जमकर हाथापाई हुई। पत्नी ने प्रेमिका के साथ अस्पताल आए पति को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी ने जहां प्रेमिका तो वहीं अपने साले ने जीजा की धुनाई कर दी। इससे अस्पताल में हंगामा हो गया। उप जिला चिकित्सालय में एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका का इलाज कराने पहुंचा। इस बात की भनक जब उसकी पत्नी को लगी तो वह अपने भाई संग अस्पताल पहुंच गई। पिछले कई दिन से वह पति पर नजर बनाए हुए थी।
पति के साथ प्रेमिका को देख पत्नी भड़क गई और जमकर हंगामा मचाया। साथ में आए साले ने भी जीजा को धुन दिया। वहीं पत्नी ने पति की प्रेमिका को पीट दिया। काफी देर तक चले हंगामे का लोग वीडियो बनाते दिखे। वहीं हंगामे के बीच लोगों की खासी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। वहीं बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
उप जिला चिकित्सालय प्रेमी जोड़ों के मिलन का केंद्र भी है। यह बात इस घटना के बाद सामने आई है। लोगों का कहना है कि उप चिकित्सालय का परिसर बहुत बड़ा है। अक्सर प्रेमी जोड़े बीमारी के बहाने एक दूसरे से मिलने आते रहते हैं। अस्पताल में भारी भीड़ होने की वजह से और काफी बड़ा अस्पताल होने से जगह-जगह बैठे रहते हैं।



