उत्तराखंड का प्रसिद्ध ऐतिहासिक नंदा देवी मेला 28 अगस्त से शुरू होने जा रहा हैं। नंदा देवी मेला को लेकर मेला समिति ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बार का मेला बहुत ही भव्य और आकर्षक होगा इस दौरान मेला समिति द्वारा मेले का पोस्टर का विमोचन किया गया, समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार मेले में नगर निगम के सभी पार्षद मेला संयोजक के रूप में मेले में सहयोग कर रहे हैं।
मुख्य संयोजक अर्जुन सिंह ने कहा कि इस बार मेला मंदिर प्रांगण के अलावा एडम्स स्कूल के मैदान में भी किया जा रहा हैं जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा कहा कि इस बार मेले में स्टार लोक कलाकारों के अलावा स्थानीय लोक गायकों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। मेले के उद्घाटन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने की पूरी संभावना हैं। मेला का विधिवत पूजा अर्चना राज परिवार के के सी सिंह बाबा के पोते सोमेश्वर राज सिंह के द्वारा किया जायेगा। मेला 28 अगस्त से प्रारंभ होगा और 3 सितंबर को माँ नन्दा की भव्य शोभा यात्रा निकली जाएगी।
डॉक्टर निर्मल जोशी जो अल्मोड़ा के इतिहासकार हैं उनके द्वारा बताया गया कि भाद्र माह में मां नंदा देवी को पूजा जाता है, कुमाऊं में चंद्र वंश के राजाओं की कुलदेवी के रूप में पूजा जाता है साथ ही मेला और पूजा की प्रथा चली आ रही है।