हरिद्वार के बहादराबाद में पतंजलि योगपीठ के पास एक चलती कार फोर्ड फिगो में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कार सवार महिला घबरा गई। उसने आनन-फानन में कार रोकी और जान बमुश्किल बचाई।
इसके बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। मशक्कत कर आग बुझाई गई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि मंगलौर निवासी महिला का पतंजलि योगपीठ के पास मकान बन रहा है। उसी की देखरेख के लिए महिला अपनी कर से बहादराबाद आ रही थी। पतंजलि योगपीठ के पास पहुंचने पर अचानक आग लग गई।