बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलवार दिनदहाड़े गणेशपुर में सेनेटरी कारोबारी की दुकान में घुसकर उसके बेटे को गोली मार दी और फरार हो गए। हाथ में गोली लगने से गिर गया। गोली की आवाज सुनकर और बदमाशों भागते देख मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी की लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर निवासी निखिल शर्मा की गणेशपुर में सेनेटरी की दुकान है। मंगलवार दोपहर को निखिल शर्मा का बेटा नितिन शर्मा दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। नितिन शर्मा कुछ समझ पाता इससे पहले ही बदमाशों ने उसपर गोली चला दी। गोली के छर्रे नितिन शर्मा के हाथ में जा लगे जिससे वह नीचे जा गिरा।
बदमाश गोली मारते ही फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर लोगों ने शोर मचाया। लोग बदमाशों का पीछा कर पाते इससे पहले ही वे बाइक पर सवार होकर तेजी से भाग निकले। आननफानन नितिन को अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की लेकिन सफलता नहीं मिली।
बताया जा रहा है कि वारदात के पीछे पुराने विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश है। इस मामले में कारोबारी निखिल शर्मा की ओर से मंगलौर के शिकारपुर व कृष्णानगर रुड़की के युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।