द्वितीय चरण के मतदान हेतु तृतीय रैंडमाइजेशन संपन्न, 3485 कार्मिकों को ड्यूटी का हुआ आवंटन त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत द्वितीय चरण के मतदान हेतु आज जनपद में तृतीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडे की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपादित की गई। इसके तहत जनपद के 5 विकासखंडों हेतु कुल 632 मतदान केंद्रों के लिए मतदान पार्टियों का गठन किया गया, जिनमें अतिरिक्त रूप से 65 पार्टियाँ रिज़र्व रखी गई हैं। इस प्रकार कुल 697 मतदान पार्टियों के गठन हेतु तृतीय रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3485 कार्मिकों को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ के रूप में नामित किया गया है।
ये सभी कार्मिक निर्धारित तिथि पर प्रशिक्षण प्राप्त कर, निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी कार्मिकों की नियुक्ति समुचित तकनीकी प्रणाली के माध्यम से स्वचालित रैंडमाइजेशन द्वारा की गई है, जिससे निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके । रैंडमाइजेशन के दौरान सीडीओ रामजीशरण शर्मा , अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना , जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिवा पांडेय सहित तकनीकी टीम मौजूद रही।