चमोली में यात्रा सीजन के दौरान बदरीनाथ धाम में कार्य करने वाले नंदानगर क्षेत्र के लोगों से भरा बोलेरो वाहन बदरीनाथ हाइवे पर छिनका के पास पलटने से पेरी के पूर्व प्रधान की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर घायल हुए हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 10 लोग सवार थे।
घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में कराया जा रहा है। बताया गया कि वाहन सवार सभी लोग नंदानगर के पेरी गांव के रहने वाले हैं । बताया गया कि 28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए ये लोग बदरीनाथ धाम से गांव लौट रहे थे।
बताया गया कि बदरीनाथ हाइवे पर चमोली की ओर आ रहा बोलेरो वाहन बिरही छिनका के बीच अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गया। वाहन दुर्घटना के साथ हाइवे पर गुजर रहे लोगों ने रेस्कयू कर पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि वाहन में चालक सहित 10 लोग सवार थे।
दुर्घटना में पेरी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान बलवंत सिंह पुत्र केदार सिंह, उम्र 52 साल की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार भरत सिंह, हिम्मत सिंह ,पुष्कर सिंह व त्रिलोक सिंह निवासी पलटिंग धार पेरी गंभीर घायल हुए हैं। वाहन में चालक अमर सिंह निवासी पेरी,मनबर सिंह,ध्यान सिंह, जसपाल सिंह,सबर सिंह शामिल थे।