जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक पांडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रथम चरण में 24 जुलाई को 6 ब्लॉकों के 649 बूथों और दूसरे चरण में 28 जुलाई को 5 ब्लॉकों के 632 बूथों पर मतदान होगा।
पोलिंग पार्टियां 23 जुलाई को सुबह 8 बजे बूथों के लिए रवाना होंगी। बारिश और आपदा की आशंका को देखते हुए 74 जेसीबी मशीनें सड़कों के लिए तैनात की गई हैं।
पोलिंग पार्टियों को वाटरप्रूफ बैग दिए गए हैं और भूस्खलन वाले इलाकों में मजदूर लगाए गए हैं। आपदा कंट्रोल रूम और सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। बड़ी संख्या में एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं। ग्राम प्रधान के 1160 पदों में से 215 पदों पर और वार्ड सदस्य के अधिकांश पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। केवल 39 वार्डों में मतदान होगा, जबकि जिला पंचायत के सभी 45 पदों पर चुनाव कराया जाएगा।
यदि निर्वाचन तिथियां को किसी भी क्षेत्र के बूथ में मतदान नहीं हो पाता है तो उसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तिथि निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार 24 तारीख को छुटे मतदान केंद्रों में 28 जुलाई को मतदान होगा और 28 जुलाई को छूटे मतदान को 30 जुलाई को कराए जाएंगे।