उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोक पर हरेला पूरे प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया गया इसी क्रम में अल्मोड़ा में भी हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया नगर के प्रसिद्ध मां नंदा देवी मंदिर प्रांगण में घुश्मेश्वर महिला समिति द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं और नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
समिति के अध्यक्ष से लता तिवारी ने बताया कि आज जिस तरीके से नई पीढ़ी लोक पर्व को भूलते जा रहे है उसी को लेकर महिला समिति का यह प्रयास रहता है कि हमारे आने वाली पीढ़ी हमारे पर्व को जान सके और लोक पर्व की हमारी परंपरा यथावत चलती रहे।
समिति की सदस्य राधा तिवारी ने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर हम अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हैं और बच्चों को आशीर्वाद देते हैं हरेला पूज कर उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं हरेला सुख समृद्धि का हरियाली का त्यौहार माना जाता है, इस दिन घर-घर में हरेला बोया जाता हैं और जब हरेला कटा जाता हैं उस दिन हरेला पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
इस दिन घरों में हरेला पूज कर बड़ों द्वारा आशीर्वाद दिया जाता है।
आज सभी महिलाओं ने अपने-अपने घरों से हरेले की डलिया लाकर कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को हरेला पूजा गया। और सभी को हरेले की शुभकामनाएं दी गई इस दौरान कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा सुंदर झोड़े की प्रस्तुति दी गई साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।