कांवड़ मेले में कांवड़ियों के गंगा नदी के तेज बहाव में डूबने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं, ताजा घटना हरिद्वार के कांगड़ा घाट की है, यहां बीते दिन एक ही परिवार के 5 लोग गंगा स्नान कर रहे थे, जो गंगा नदी की गहराई और तेज बहाव का अंदाजा ना होने के कारण बह गए, चीख-पुकार सुनकर लोग भी जमा हो गए, एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू कर सभी को नदी से बाहर निकाला, सभी डूबने वाले कांवड़िए गुड़गांव के रहने वाले थे।
जानकारी देते हुए एस आई आशीष त्यागी ने बताया कि गंगा में स्नान करने के दौरान एक परिवार के पांच लोग तेज बहाव में बहने लगे, इसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा राफ्ट की मदद से पांच लोगों को कड़ी मेहनत के बाद सकुशल रेस्क्यू किया गया, आशीष त्यागी ने बताया कि अब तक कांवड़ मेला शुरू होने से एसडीआरएफ की टीम द्वारा 30 से ज्यादा को लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
एसआई आशीष त्यागी ने बताया कि एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू किए युवक-युवतियां फारुखनगर गुड़गांव के रहने वाले हैं, पूरा परिवार कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार आया था, उन्होंने गंगा में स्नान करके वह जल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होना था, लेकिन उनके साथ ये घटना घटित हो गई, वहीं सकुशल रेस्क्यू के बाद परिजनों ने एसडीआरएफ की जमकर तारीफ की, आशीष त्यागी ने लोगों को सावन के महीने में कांवड़ियों व गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं से एहतियात बरतने की अपील की है, क्यों कि भारी बारिश से गंगा उफान पर बह रही है।