हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में बिजनौर निवासी ढाबा मालिक और उसके बेटों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि बेटों ने क्रिकेट बैट से पिता के सिर पर हमला किया। अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। आरोप है कि परिवार ने शव को बिजनौर ले जाकर गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया। मकान मालिक ने बेटों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, रावली महदूद निवासी सुनील धनगर ने सोमवार को सिडकुल थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके मकान में बिजनौर निवासी अशोक का परिवार एक महीने से किराये पर रह रहा था। अशोक राजा बिस्किट चौक के पास खाने का ढाबा चलाता था।
बताया कि बाप-बेटों के बीच कई बार झगड़े होते रहते थे। रविवार की रात भी उनके बीच मारपीट हुई। कुछ देर बाद उसने देखा कि अशोक के बेटे सचिन और शिवम उसे सहारा देकर ऊपर की मंजिल से नीचे ला रहे थे। अशोक के सिर पर पट्टी बंधी थी और खून बह रहा था।
सुनील ने बताया कि उसने अशोक की पत्नी से तुरंत उसे अस्पताल ले जाने को कहा। परिवार उसे अस्पताल ले गया, लेकिन रातभर उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका। सुबह जानकारी लेने पर पता चला कि अस्पताल में अशोक की मौत हो चुकी है और स्वजनों ने उसके शव को बिजनौर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया है। मकान मालिक का आरोप है कि अशोक के बेटों ने क्रिकेट बैट से हमला कर उसकी हत्या की और फिर पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया, ताकि मामला दबाया जा सके।
मनोहर भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अशोक बिजनौर में कहां का निवासी था, इसका पता लगाया जा रहा है। जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।