अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में शनिवार को पिथौरागढ़ स्थित लक्ष्मण सिंह महरा परिसर में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं ने परिसर निदेशक के षड्यंत्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदर्शन कर रहे प्राध्यापकों में प्रकाश भट्ट, प्रिया जोशी और लक्ष्मण सिंह महरा प्रमुख रूप से शामिल रहे। प्रदर्शनकारी प्राध्यापकों का आरोप है कि परिसर निदेशक डॉ हेम चंद्र पाण्डेय द्वारा द्वेषपूर्ण व्यवहार और कुत्सित मानसिकता के साथ व्यक्तिगत रंजिश निकालते हुए उनकी सेवा का विस्तार नहीं किया गया, जबकि अन्य 51 अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार दे दिया गया है।
प्राध्यापकों ने इसे मानसिक उत्पीड़न बताते हुए कहा कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाकर अलग-थलग किया गया है। धरना दे रहे व्याख्याताओं ने कुलपति से मांग की है कि उनके साथ किये गए दुर्व्यवहार और शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न पर न्याय दिया जाय। उनके अन्य शिक्षकों की भांति उनके साथ भी समान व्यवहार किया जाए और उनके सेवा विस्तार की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पर शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।
मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से रजिस्टर डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी लियाकत अली,गर्ल्स हॉस्टल प्रभारी डॉ शाक्षी आदि ने वार्ता कर मामले में कुलपति के सामने तथ्यों को रख दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।