ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताछला में भंडारे का सामान लेकर गोमुख जा रहा कांवड़ियों का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिससे ट्रक में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। घायलों को पीएचसी फकोट और उप जिला अस्पताल नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल एक कांवड़ यात्री को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार ट्रक के ब्रेक नहीं लगना बताया जा रहा है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। जबकि ट्रक के नीचे फंसे लोगों को मुश्किल से बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट और उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया। एक यात्री को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही एएसपी जेआर जोशी और सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी ने भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घटना के कुछ देर बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डीएम नितिका खंडेलवाल और एसएसपी आयुष अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछ़ा। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनीता कुमारी को मरीजों का उपचार और रहने-खाने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।