उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, देहरादून में भारी बारिश के कारण कारगी ग्रांट में दो मकान ढह गए, हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीमों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया, घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, सुरक्षा के मद्देनजर से पुलिस द्वारा आसपास के मकानों को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है, शनिवार देर रात से देहरादून में लगातार बारिश हो रही है, लगातार हो रही बारिश के कारण कारगी ग्रांट क्षेत्र में नदी के किनारे बने दो मकान के ढह गए, स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही कोतवाली पटेल नगर पुलिस बल और फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया, वहीं घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया, मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी ने आसपास के 10 मकानों को खाली कराने और मौके पर जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पीएसी बल को नियुक्त किया गया है।
वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश का रेड अलर्ट के मद्देनजर एसएसपी द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है, किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, देर रात से जारी भारी बरसात के कारण मालसी जू पुलिया के पास सड़क का किनारा धंस गया है, जिस पर सुरक्षा की नजर से पुलिस ने बैरियर लगाकर भारी वाहनों को रोका जा रहा है, पुलिस ने मसूरी जाने वाले पर्यटकों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की भी अपील की है।