27 मई को प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के मुख्यालय में किया गया ।उक्त कार्यक्रम का संकल्प देश को टी बी रोगियों की सहायता कर निश्चय मित्र बनकर टी बी रोग को देश से जड़ से मिटाना है, कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के सचिव/महाप्रबंधक मनोहर सिंह भंडारी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में पांच (5) टी बी मरीजों को निक्षय मित्र द्वारा पोषण आहार किट वितरित किये गए। निक्षय मित्र द्वारा लगातार मरीज से संपर्क में रहते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जाएगी । कार्यक्रम में बैंक उपमहाप्रबंधक भावना भट्ट एवं बलबीर पुंडीर, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्वेता उपाध्याय, भूपेंद्र बिष्ट ,चंद्र शेखर बिष्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राजकीय टी.बी. क्लिनिक अल्मोड़ा – आनंद सिंह मेहता द्वारा रखी गयी ।
आनंद मेहता द्वारा भारत सरकार की उक्त योजना की क्रियान्वन एवं महत्वता बताई गई । निक्षय मित्र के रूप में अल्मोड़ा ज़िला सहकारी बैंक महाप्रबंधक मनोहर सिंह भंडारी, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राजकीय टी.बी. क्लिनिक अल्मोड़ा, आनंद सिंह मेहता,निवेदिता मेहता- नर्सिग आफिसर ,वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्वेता उपाध्याय, भूपेंद्र बिष्ट ,चंद्र शेखर बिष्ट ,,,,,ने इलाज ले रहे टी बी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत पौष्टिक आहार किट वितरित किऐ गये । बैंक महाप्रबंधक
मनोहर भंडार द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया कि भविष्य में भी बैंक निक्षय मित्र की भूमिका निभाते हुए, भारत सरकार के प्रधानमंत्री टी बी मुक्त अभियान, में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे ।