उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10 वीं और 12 वीं के नतीजों की घोषणा शनिवार सुबह 11 बजे की जाएगी। करीब सवा दो लाख छात्रों को अपने परिणामों का इंतजार है, जोकि अब समाप्त होने वाला है। नतीजे जारी होने में अब एक दिन से कम समय रह गया है। सूबे में बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 21 फरवरी को हुई थी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गईं। जिसके लिए 2.23 लाख से भी अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे। Uttarakhand Board High School Inter Result 2025 LIVE
प्रभारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. एसबी जोशी के अनुसार, हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए 2,23,403 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाईस्कूल के लिए 1,13,690 और इंटर के 1,09,713 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 111420 संस्थागत, 2268 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं। इंटर में 105298 संस्थागत, 4401 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए प्रदेशभर में कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इनमें 49 एकल व 1196 मिश्रित केंद्र थे।
दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गईं। पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक हासिल करने होंगे। जिन विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल होते हैं, उनमें छात्रों को दोनों भागों में अलग-अलग पास होना जरूरी होता है। यदि कोई छात्र थोड़े अंतर से फेल होता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स का लाभ दिया जा सकता है।