बोलेरो पर उत्तराखंड शासन की नेम प्लेट लगाकर दबंगई दिखा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित नकली पिस्टल दिखाकर सरेआम दबंगई कर रहे थे। इसके प्रसारित हो रहे वीडियो का एसएसपी अजय सिंह ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को तत्काल आरोपितों की गिरफ्तार के निर्देश दिए। कुछ ही घंटों बाद आरोपितों को पकड़ लिया गया।
रविवार को एक इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रही थी, जिसमें उत्तराखंड शासन की नेम प्लेट लगी एक बोलेरो सड़कों पर दौड़ रही थी। उसमें दो युवक हाथ में पिस्टल लेकर दबंगई कर रहे थे। एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने कुछ समय में तीन आरोपित मोहम्मद असलम, बिलाल हुसैन निवासी हरभजवाला और दानिश निवासी मेहुंवाला माफी खादर को वाहन के साथ आइएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपित जिस पिस्टल को लहरा रहे थे, वह खिलौना थी। पुलिस ने जब वाहन के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंध पर लिया गया है।