कल रात्रि लगभग 11 बजे हल्द्वानी से मुनस्यारी की ओर जा रहा डीजल/पेट्रोल का टैंकर आगे की कमानी का पट्टा टूटने के कारण दुर्घनाग्रस्त होकर बाड़ेछीना के पास सड़क से नीचे गिर गया। जिस सूचना पर अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र मय फायर यूनिट व एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी जिसमें चालक, शमशेर सिंह, परिचालक, ग़ुरसहज सिंह निवासी- बाजपुर, कुंडेश्वरी थाना काशीपुर के दोनों सुरक्षित है। टैंकर में पेट्रोल और डीजल होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत फोर्स मौके पर मौजूद है और आस-पास के इलाके को खाली करा दिया गया है।