Live
चौथा राउंड
भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा को चौथे राउंड में 1979 मत, कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को 1972 मत मिले। भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा चौथे राउंड में 7 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं।
चारों राउंड में भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा 2481 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं। अभी एक अभी एक बूथ की गिनती बची हुई है जिसमें कुछ कारणों खराबी के कारण काउंटिंग रुकी हुई है
अल्मोड़ा चौथे राउंड के बाद लाला बाजार से कुलदीप सिंह मेर जीते।
नन्दा देवी वार्ड से अर्जुन बिष्ट ‘चीमा’ जीते।
मल्ला राजपुर वार्ड से विकास कुमार जीते।
धारानौला वार्ड से रीना टम्टा जीती।
रैलापानी से प्रदीप आर्या जीते।
राजपुर से निर्विरोध मुकेश कुमार जीते
अल्मोड़ा तीसरे राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार अजय वर्मा 2474 वोटों से आगे
सिद्धपुर वार्ड से गुंजन सिंह चम्याल जीती।
बालेश्वर वार्ड से इन्दर मोहन भण्डारी विजयी हुए।
अल्मोड़ा में तीसरा राउंड के बाद चीनाखान वार्ड से भाजपा के संजय जोशी जीते।
गांधी पार्क वार्ड से निर्दलीय दीप जोशी जीते।
तल्ला जोशीखोला से निर्दलीय हेम तिवारी जीते।
आवास – विकास वार्ड से निर्दलीय विजय भट्ट जीते।
मकेडी वार्ड से भाजपा के राहुल जोशी जीते।
तल्ला ओढखोला से निर्दलीय दीपक कुमार जीते।
विवेकानंद पूरी वार्ड से निर्दलीय कमला किरौला जीती भ्यार खोला से अनुप भारती जीते
अजय वर्मा बीजेपी दूसरा राउंड के बाद 1943 वोटो से आगे
नगर निकाय चुनाव में मतगणना के दूसरे राउंड के परिणाम कुछ इस प्रकार हैं
दूसरे राउंड में
पूनम वर्मा (भाजपा) नरसिंहबाडी़ वार्ड से,
ज्योति शाह (भाजपा) पांडे खोला से, अमित शाह ( भाजपा) झिझाड़ से अभिषेक जोशी (भाजपा) लक्ष्मेश्वर से पार्षद
निर्वाचित हुए हैं। भूपेंद्र जोशी निर्दलीय पानीउडियर से हुए निर्वाचित। बमन खोला से 3 वोट से रोहित कार्की जीते।श्याम पांडेय त्रिपुरा सुन्दरी भाजपा जीत।
मिशन कंपाउंड से देवेश बिष्ट जीते
मेरा भाजपा मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा पहले राउंड के 835 वोटो से आगे
अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव के परिणाम आने लगे हैं सामने
अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव के परिणाम धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं जिसमें प्रथम क्रम में जिन वार्डों का परिणाम सामने आया है उनकी सूची उनके विजेताओं के साथ कुछ इस प्रकार से है:
हनुमान मंदिर से वैभव पांडे निर्दलीय
नर्मदेश्वर से आशा बिष्ट भाजपा
सेलाखोला से वंदना वर्मा निर्दलीय
राम शिला से नवीन आर्या निर्दलीय
धूनी मंदिर वार्ड से मीरा मिश्रा जीती भाजपा
हीराडुंगरी से एकता वर्मा समर्थित भाजपा
बद्रेश्वर जानकी पाण्डेय निर्दलीय
डुबकिया अंजु बिष्ट निर्दलीय
एनटीडी राधा मटियानी निर्दलीय
चंपानौला पूनम त्रिपाटी भाजपा
डुबकीया वार्ड से अंजू बिष्ट , एनटीटी वार्ड से राधा मटियानी, चंपानौला से पूनम त्रिपाठी, बद्रेश्वर वार्ड से जानकी पांडे ने जीत दर्ज की है। पहले राउंड की मतगणना जारी है
नर्मदेश्वर वार्ड से आशा बिष्ट, धूनी मंदिर से मीना मिश्रा, शैलाखोला से वंदना वर्मा, हीरा डूंगरी एकता वर्मा, रामशिला में नवीन चंद आर्य, पार्षद चुने गए
हनुमान मंदिर वार्ड नंबर एक से वैभव पांडे पहले पार्षद चुने गए
अल्मोड़ा में शुरुआती रुझानों में मत पत्रों की गिनती की गई जिसमें 25 मत पत्र प्राप्त हुए जिस्म तेरह बीजेपी को आठ कांग्रेस को एक नोटा और तीन निरस्त किए गए
54 केंद्रों पर मतगणना शुरू

प्रदेश के 54 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बैलेट से गिनती के लिए कुल 6366 कार्मिकाें की तैनाती मतगणना में की गई है।
कुछ देर में शुरू होगे मतगणना
पहली बार विधानसभा, लोकसभा की भांति निकाय चुनाव के परिणाम भी मोबाइल पर घर बैठे ऑनलाइन देखे जा सकेंगे।
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: मतगणना आज, होगा पांच हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में किसके सिर जीत का ताज सजेगा, शनिवार को साफ हो जाएगा। आयोग सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू कराने जा रहा है। प्रदेश में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों के साथ ही निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों पर चुनाव की मतगणना होगी। आयोग सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू करेगा। सभी जिलों में अलग-अलग जगहों पर मतगणना होगी। प्रदेश में 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, कुल 6366 कार्मिकाें की तैनाती मतगणना में की गई है।