त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय व अंतिम चरण के लिए सोमवार को 40 विकासखंडों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चमोली, पौड़ी समेत विभिन्न जिलों के कई क्षेत्रों में वर्षा के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। शाम चार बजे तक सभी जिलों में 58.12 प्रतिशत लोग मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। देहरादून और ऊधम सिंह नगर जिलों के कई पोलिंग बूथों पर रात लगभग आठ बजे तक मतदान की प्रक्रिया चल रही थी। द्वितीय चरण में मतदान का प्रतिशत 65 से 70 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। इसके साथ ही 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया।
वही अल्मोड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 59.24 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें अल्मोड़ा के हवालबाग में 64.61, द्वाराहाट में 57.69, सल्ट में 58.63, स्याल्दे में 59.80, भिकियासैंण में 53.08 प्रतिशत मतदान हुआ।