एसएसपी देवेंद्र पींचा के सख्त आदेश पर आपराधिक और संदिग्धों की तलाश में सुबह पुलिस जवानों की अलग-अलग टोलियों ने अल्मोड़ा जिले में सत्यापन अभियान चलाया। बिना सत्यापन किरायेदार, मजदूर रखने वाले 63 मकान मालिकों, ठेकेदारों, बाहरी लोगों का चालान काटा। करीब-1.10 लाख रुपये का जुर्माना ठोका। रविवार सुबह जिले के सभी थानों के ग्रामीण, कस्बा, नगरीय क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने करीब 700-800 लोगों की जांच की।
कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में 70 पुलिस जवानों ने धार की तूनी, एडम्स क्षेत्र, नियाजगंज व भ्यारखोला क्षेत्र में सघन सत्यापन चेकिंग अभियान चलाया। बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर सात मकान मालिकों के खिलाफ 83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कुल 60 हजार रुपये का चालान किया। बिना सत्यापन फड़, फेरी, मजदूरी करने वाले कुल 10 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
लमगड़ा थानाध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन मजदूर रखने पर एक ठेकेदार और वेल्डिंग की बिना सत्यापन मजदूर रखने पर एक दुकानदार के खिलाफ 83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पांच-पांच रुपये का नकद चालान किया। बिना सत्यापन फड़, फेरी, मजदूरी करने वाले कुल आठ बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की। एसएसपी ने कहा कि बिना सत्यापन रह रहे लोगों का इतिहास खंगाला जाएगा। आपराधिक य संदिग्ध निकले तो कार्रवाई होगी।