विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा ने किसान मेला का आयोजन किया। हवालबाग में आयोजित किसान मेले में जिले के दूर दराज से ग्रामीण और कास्तकार पहुंचे।
जहां वैज्ञानिकों ने कास्तकारों को उन्नत बीजों और लेटेस्ट तकनीक पर जानकारी दी। इस दौरान वैज्ञानिकों ने मटर, मक्का, मडुवा और चुआ की चार प्रजातियों का लोकार्पण किया। मेले पर पहुंचे वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने किसानों की आय बढ़ाने के टिप्स दिये।
किसान मेला के दौरान स्थानीय कास्तकारों और उत्पादकों ने स्टॉल लगाये। जिसमें लोकल उत्पादों को बेचा गया। जिसमे लोगों ने बच्चों के हिस्सा लिया साथ ही कई लोगों ने इस मेले का आनंद भी लिया जिसमें देखा गया कि किस तरह से विज्ञान और कृषि एक साथ जोड़ सकते हैं इसी सापेक्ष में कई लोग इस मेले को देखने भी आए थे जिसे देखकर लोगों ने जमकर खरीदारी करी।
इस मेले को देखकर लगता है कि वाकई खेती करने के लिए लोग आथर भी हैं वहीं बंदरों और जंगली सुरों से लोग बहुत परेशान भी हैं ऐसा प्रतीत होता है की क्यों नहीं सरकार इसमें करो कार्रवाई करती है जिससे कि बंदरों और जंगली सूअर से आजादी मिले। इस बात को लेकर मुख्य अतिथि ने कहा की हम इसमें जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं जिससे कि जानवरों का नुकसान न पहुंचे और इसका निदान किया जा सके।