दिनांक 26.10.24 को एक टेंपो ट्रैवलर वाहन संख्या DL 1 VC 4388 जो कल दिल्ली से चलकर उत्तराखंड के भ्रमण पर निकली थी जो की कल देर शाम 6:15 पर कालीधार बैंड के पास अचानक से पलट गई जिससे कि यात्रियों में चीख पुकार मच गई इस घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो तुरंत मौके पर पुलिस, राजस्व और एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना हो गई।
जहां पहुंचने पर उनके द्वारा घायलों को उपचार के लिए स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटसाल लाया गया जहां पर 17 तीर्थ यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। किसी के गंभीर घायल होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर एक दिन पहले कैची मंदिर रुकी थी, आज कैंची मंदिर से कसार देवी तथा चितई गोलू मंदिर दर्शन करने के पश्चात जागेश्वर मंदिर जा रहे थे।
कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्र अंतर्गत चितई मंदिर से नीचे काली धार मंदिर के पास ब्रेक फेल होने के कारण रोड में पलट गई, उक्त वाहन में सवार 17 तीर्थ यात्रियों को चोट लगी है जिनका प्राथमिक उपचार, स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटशाल, अल्मोड़ा में किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि तीन तीर्थ यात्रियों को बिल्कुल भी चोट नहीं लगी थी गाड़ी में ड्राइवर सहित कुल 21 लोग सवार थे।